ठाणे में कोविड-19 के 105 नए मामले, एक और मरीज की मौत

Maharashtra: Thane reports 105 fresh coronavirus cases, 1 more death

ठाणे में कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए।ठाणे में मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल 1,38,997 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 3,307 है।

ठाणे (महाराष्ट्र)।महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,71,227 हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए।

इसे भी पढ़ें: गुजरात तट के पास पाकिस्तानी नौका से 400 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, छह लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,601 हो गई है। ठाणे में मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल 1,38,997 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 3,307 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़