महाराष्ट्र: ठाणे के मंदिर से 31 हजार रुपये मूल्य का चांदी का सामान चोरी हुआ
![police police](https://images.prabhasakshi.com/2025/1/29/police_large_1139_153.jpeg)
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 29 2025 11:39AM
अधिकारी ने बताया कि मंदिर के संरक्षक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अज्ञात लोगों ने एक मंदिर में घुसकर वहां से 31 हजार रुपये मूल्य का चांदी का सामान कथित तौर पर चुरा लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार तड़के जिले के भिवंडी क्षेत्र के भदवड़ स्थित खंडोबा मंदिर में हुई। शांति नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि चोरों ने चांदी की मूर्ति का ‘फ्रेम’ और अन्य सामान कथित तौर पर चुरा लिए।
अधिकारी ने बताया कि मंदिर के संरक्षक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़