Maharashtra: नवनीत राणा को मिली गैंगरेप की धमकी, 10 करोड़ रुपये फिरौती की मांग

navneet Rana
ANI
अंकित सिंह । Oct 14 2024 2:03PM

पत्र में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा भी शामिल था और प्रेषक का फोन नंबर भी था। उन्होंने अपने पत्र में राणा के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उनके पति रवि राणा के बारे में भी अपमानजनक टिप्पणी की।

महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व बीजेपी सांसद नवनीत राणा को एक पत्र मिला है जिसमें उन्हें सामूहिक बलात्कार की धमकी दी गई है। भेजने वाले ने खुद को आमिर बताया और 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। पत्र में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा भी शामिल था और प्रेषक का फोन नंबर भी था। उन्होंने अपने पत्र में राणा के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उनके पति रवि राणा के बारे में भी अपमानजनक टिप्पणी की। सूत्रों के मुताबिक, पति रवि राणा के निजी सहायक विनोद गुहे ने राजापेठ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़ें: Mahayuti Seat Sharing: महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है बीजेपी? सामने आई बड़ी खबर

इससे पहले अमरावती जिले के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने पत्नी नवनीत राणा को लेकर बड़ा दावा किया है। रवि राणा ने कहा कि नवनीत राणा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता का आश्वासन दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए, राणा ने कहा कि उनकी पत्नी, अमरावती से पूर्व लोकसभा सांसद, राज्य चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की पक्ष में प्रचार करेंगी। महाराष्ट्र में चुनाव अगले महीने होने की संभावना है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: चुनाव ऐलान से पहले बड़ा फैसला, रतन टाटा के नाम पर रखा जाएगा इस यूनिवर्सिटी का नाम

रवि राणा ने कहा कि मुझे लगता है कि नवनीत राणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तथा पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं ने लगातार कहा है कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा, जो मुझे लगता है कि उनके लिए उचित है। नवनीत राणा 2024 के लोकसभा चुनाव में अमरावती (एससी) सीट से कांग्रेस के बलवंत वानखड़े से हार गईं थीं। उन्होंने 2019 के आम चुनाव में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में सीट जीती थी और 2024 में भाजपा में शामिल हो गईं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़