Maharashtra: व्यक्ति ने ईवीएम में आग लगाने की कोशिश की, अधिकारियों का पुनर्मतदान से इनकार

EVM
प्रतिरूप फोटो
creative common

इस घटना से एक मतपत्र इकाई थोड़ी काली हो गई हालांकि सभी तीन उपकरण मतपत्र इकाई, नियंत्रण इकाई और वीवीपैट सुरक्षित रही। घटना से मतदान प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई।

महाराष्ट्र के माधा लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान सोलापुर जिले की सांगोला तहसील में एक मतदाता ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को कथित तौर पर आग लगाने की कोशिश की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मतपत्र इकाई, वीवीपैट और नियंत्रण इकाई को कोई नुकसान नहीं हुआ हालांकि ईवीएम को बदल दिया गया। अधिकारी ने बताया कि संबंधित मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की कोई आवश्यकता नहीं है।

पुलिस ने आरोपी मतदाता को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, घटना सांगोला तहसील के बादलवाड़ी मतदान केंद्र की है। सोलापुर जिलाधिकारी कुमार आशीर्वाद ने बताया, बादलवाड़ी में मतदान केंद्र संख्या 86 में एक मतदाता ने एक ईवीएम मशीन को आग लगाने की कोशिश की।

इस घटना से एक मतपत्र इकाई थोड़ी काली हो गई हालांकि सभी तीन उपकरण मतपत्र इकाई, नियंत्रण इकाई और वीवीपैट सुरक्षित रही। घटना से मतदान प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव अधिकारियों ने संदेह की सभी गुंजाइश को समाप्त करते हुए ईवीएम को बदल दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़