महाराष्ट्र सरकार बारिश से प्रभावित किसानों को एनडीआरएफ के मानदंडों से अधिक मुआवजा देगी: Shinde

Maharashtra government
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठवाड़ा क्षेत्र में बारिश से नष्ट हुई फसलों के लिए किसानों को एनडीआरएफ मानदंड से अधिक मुआवजा देने का आश्वासन दिया। शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने लातूर जिले की उदगीर तहसील में फसल को हुए नुकसान का निरीक्षण किया और प्रभावित किसानों से उनके खेतों में बातचीत की।

लातूर । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठवाड़ा क्षेत्र में बारिश से नष्ट हुई फसलों के लिए किसानों को एनडीआरएफ मानदंड से अधिक मुआवजा देने का बुधवार को आश्वासन दिया। शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने लातूर जिले की उदगीर तहसील में फसल को हुए नुकसान का निरीक्षण किया और प्रभावित किसानों से उनके खेतों में बातचीत की। शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा निर्धारित मानदंडों से यथासंभव अधिक मुआवजा प्रदान करेगी।’’ 

उन्होंने प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार के समर्थन पर जोर दिया। फडणवीस ने कहा कि फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिए पंचनामा तैयार करने में तेजी लाई जाएगी ताकि जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके। अधिकारियों के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, पिछले तीन दिन में मराठवाड़ा में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। मूसलाधार बारिश से सात जिलों में लगभग 11.67 लाख हेक्टेयर भूमि पर फसलों को नुकसान पहुंचा। फसल क्षति के आकलन में ‘‘विलंब’’ करने के कारण महायुति सरकार को विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़