Maharashtra ने लगातार दूसरे साल सबसे अधिक एफडीआई जुटाई: Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis
ANI

फडणवीस द्वारा ‘एक्स’ पर साझा डीपीआईआईटी की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र ने 2021-22 में 1,14,964 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश जुटाया था, वहीं कर्नाटक ने 1,63,964 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश जुटाया था।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में लगातार दूसरे साल सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की हाल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए फडणवीस ने कहा कि 2022-23 में एफडीआई आकर्षित करने में पहले स्थान पर आने के बाद महाराष्ट्र ने 2023-24 में यह उपलब्धि दोहराई।

फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि डीपीआईआईटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, “महाराष्ट्र को इस बार पिछले साल से ज्यादा एफडीआई मिला है। अपनी बात पर अमल करना, काम करना और खुद को साबित करना हिम्मत की बात है।”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राज्य को 1,18,422 करोड़ रुपये का एफडीआई प्राप्त हुआ, जबकि 2023-24 में यह बढ़कर 1,25,101 करोड़ रुपये हो गया। उन्होंने दावा किया कि चालू वित्त वर्ष में प्राप्त निवेश गुजरात को प्राप्त कुल निवेश से दोगुने से भी अधिक है तथा दूसरे स्थान पर रहने वाले गुजरात और तीसरे स्थान पर रहने वाले कर्नाटक के संयुक्त योग से भी अधिक है।

फडणवीस द्वारा ‘एक्स’ पर साझा डीपीआईआईटी की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र ने 2021-22 में 1,14,964 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश जुटाया था, वहीं कर्नाटक ने 1,63,964 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश जुटाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़