Madhya Pradesh: शिवराज का प्रियंका पर वार, बोले- वह इतना नीचे उतर सकती हैं ये मेरी कल्पना नहीं थी

shivraj singh chauhan
ANI
अंकित सिंह । Nov 16 2023 5:40PM

भाजपा नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश और जनता की सेवा के लिए जीवन पर्यंत समर्पित रहे माननीय माधवराव सिंधिया जी जैसे व्यक्तित्व के लिए आपने जिन शब्दों का प्रयोग किया, वह न केवल जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि हृदय को तार-तार कर देने वाला भी है।

मध्य प्रदेश में अपनी 16वीं विधानसभा के चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के साथ 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। हालांकि, चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद भी वार-पलटवार का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर की गई टिप्पणी के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की आलोचना की। चौहान ने एक ट्वीट में कांग्रेस नेता को संबोधित करते हुए कहा, "मध्य प्रदेश और देश आपकी अशोभनीय और असहनीय टिप्पणियों और अहंकारी शब्दों को कभी माफ नहीं करेगा।"

इसे भी पढ़ें: 'भले ही भाजपा जीत जाए पर...', फर्जी वीडियो को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने साधा कांग्रेस पर निशाना

भाजपा नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश और जनता की सेवा के लिए जीवन पर्यंत समर्पित रहे माननीय माधवराव सिंधिया जी जैसे व्यक्तित्व के लिए आपने जिन शब्दों का प्रयोग किया, वह न केवल जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि हृदय को तार-तार कर देने वाला भी है। राजनीतिक लाभ के लिए व्यक्तिगत आक्षेप अत्यंत अशोभनीय और निंदनीय है। प्रियंका जी, मध्यप्रदेश और देश आपकी अभद्र व असहनीय टिप्पणी एवं अहंकार से भरे शब्दों के लिए कभी माफ नहीं करेगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रियंका गांधी इतना नीचे उतर सकती हैं ये मेरी कल्पना नहीं थी। अभिनेता बोलना फिल्मों के नाम लेना, चुनाव एक्टिंग के लिए होता है क्या? चुनाव फिल्मों के लिए होता है क्या? चुनाव सलमान खान के नाम पर होता है क्या? 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: प्रियंका गांधी के 'छोटे कद' वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, बताया पार्ट टाइम नेता

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव जनता के मुद्दों पर होते हैं... इससे पता चलता है कि कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हैं। कांग्रेस गंभीर नहीं है कांग्रेस निम्न स्तर पर उतर आई है। कांग्रेस बौखलाई हुई है इसलिए इस प्रकार के काम कर रही है। वहीं, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज जी मैंने सोचा था कि चुनाव प्रचार अभियान समाप्त होने के बाद आप अपनी झूठ मशीन को थोड़ा विश्राम देंगे। लेकिन आपने आज कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के ऊपर जैसे कपोल कल्पित और मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं, उससे "खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे" की कहावत याद आती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़