मध्यप्रदेश: शहडोल जिले में आरएसएस से जुड़े स्कूल में बदमाशों ने तोड़फोड़ की

ब्योहारी थाने के प्रभारी अरुण कुमार पांडे ने बताया कि बदमाशों ने परिसर में रखे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और स्कूल के उपस्थिति पंजिका को जलाने की कोशिश की।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बदमाशों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संगठन द्वारा संचालित एक स्कूल में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस न बताया कि यह घटना सोमवार रात ब्योहारी थाना क्षेत्र के अखेतपुर में हुई, जिसके तहत कुछ लोगों के समूह ने सरस्वती शिशु मंदिर में घुसकर स्कूल के अंदर लगे पंखे तोड़ दिए।
ब्योहारी थाने के प्रभारी अरुण कुमार पांडे ने बताया कि बदमाशों ने परिसर में रखे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और स्कूल के उपस्थिति पंजिका को जलाने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 62 (आजीवन कारावास या अन्य कारावास से दंडनीय अपराध करने का प्रयास करने के लिए सजा) और 305 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़