मध्य प्रदेश: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के लिए नाबालिग को हिरासत में लिया गया

social media
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एसपी ने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे। बजरंग दल के संयोजक विनोद शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे थाने के सामने धरना दिया गया।

मध्यप्रदेश के रतलाम मेंदेवी के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पुलिस केएक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पोस्ट के कारण शुक्रवार रात को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने के बाहर बजरंग दल और अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार ने कहा, नाबालिग को किशोरों के लिए बने कानून के अनुसार हिरासत में लिया गया है। मामले की संवेदनशीलता के साथ जांच की जा रही है। हम शैक्षणिक संस्थानों से बात करके उन्हें सोशल मीडिया नियमों के बारे में बताएंगे और जागरूकता पैदा करेंगे।

एसपी ने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि सांप्रदायिक सद्भाव बना रहे। बजरंग दल के संयोजक विनोद शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे थाने के सामने धरना दिया गया। नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़