Madhya Pradesh elections: बृहस्पतिवार तक 667 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 27 2023 7:53AM
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है, जबकि नामाकंन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख दो नवंबर है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के वास्ते अब तक कुल 667 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को, 377 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें छिंदवाड़ा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, भोपाल के नरेला से राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, चुरहट से पूर्व मंत्री अजय सिंह, सुरखी से राज्य परिवहन मंत्री गोविंद सिंह और राघौगढ़ से जयवर्धन सिंह शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है, जबकि नामाकंन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख दो नवंबर है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़