तीन करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाना केंद्र का लक्ष्य, Chhattisgarh में महतारी वंदन योजना का PM Modi ने शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश में तीन करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने का संकल्प लिया है और महिलाओं का कल्याण उनकी प्राथमिकता है।
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश में तीन करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने का संकल्प लिया है और महिलाओं का कल्याण उनकी प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए महतारी वंदन योजना का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करते हुए यह बात कही।
मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यह सौभाग्य है कि आज मुझे नारी शक्ति को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना का लोकार्पण करने का अवसर मिला। योजना के तहत हमने 70 लाख से अधिक महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था और आज भाजपा सरकार ने इसे पूरा किया है।”
इसे भी पढ़ें: भाजपा के दबाव के आगे न झुकने के लिए अरुण गोयल को सलाम, Jono Gorjon Sabha में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना
उन्होंने बताया कि रविवार को योजना के तहत लाभार्थियों (विवाहित महिलाओं) के बैंक खातों में 655 करोड़ रुपये की पहली किस्त भेजी गई। उन्होंने कहा, मुझे इस कार्यक्रम के लिए आज आपके बीच होना चाहिए था, लेकिन कुछ अन्य व्यस्तताओं के कारण मैं उत्तर प्रदेश में हूं। मैं बाबा विश्वनाथ की भूमि काशी से बोल रहा हूं, जो आप पर भी अपना आशीर्वाद बरसा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने शनिवार रात भगवान विश्वनाथ की पूजा-अर्चना की और देश के लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इसे भी पढ़ें: Keshopur Water Treatment Plant के 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे व्यक्ति की मौत, आप नेता Atishi ने दी जानकारी
उन्होंने कहा, “जब माताएं और बहनें सशक्त होती हैं, तो पूरा परिवार सशक्त होता है। इसलिए (केंद्र और राज्य में भाजपा की) डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता माताओं और बहनों का कल्याण है। प्रधानमंत्री ने कहा, आज परिवारों को पक्के घर मिल रहे हैं और वह भी महिलाओं के नाम पर।” उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से महिलाओं को सस्ती दरों पर रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है, 50 फीसदी से ज्यादा जनधन खाते महिलाओं के नाम पर हैं, 65 प्रतिशत से अधिक मुद्रा ऋण महिलाओं ने लिए।
मोदी ने कहा, “पिछले दस वर्षों में हमारी सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाया है।” उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं लखपति दीदी बन गई हैं। हमने अब संकल्प लिया है कि हम देश की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य पूरा करेंगे।”
पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं का जीवन बदला है।
— BJP (@BJP4India) March 10, 2024
हमारी सरकार के प्रयासों से अब तक देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं।
अब हम देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
- पीएम… pic.twitter.com/sDJAQlfJNI
अन्य न्यूज़