Dawood Ibrahim के पूर्व सहयोगी सलीम डोला के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर

Dawood Ibrahim
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि डोला एक बड़ा मादक पदार्थ तस्कर है, जिसे अपराध शाखा ने वांछित आरोपी घोषित किया है। डोला एक समय भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी था।

महाराष्ट्र के सांगली जिले में 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन जब्ती के मामले में मुंबई पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर सलीम डोला के खिलाफ बुधवार को ‘लुक आउट सर्कुलर’ जारी किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि डोला एक बड़ा मादक पदार्थ तस्कर है, जिसे अपराध शाखा ने वांछित आरोपी घोषित किया है। डोला एक समय भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी था।

अधिकारी ने बताया कि डोला मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े कई मामलों में भी वांछित है। पुलिस ने पूर्व में पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक विनिर्माण इकाई पर छापा मारकर मेफेड्रोन तस्करी का भंडाफोड़ किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़