लोकसभा ने फर्नांडिस और छह दिवंगत पूर्व सदस्यों को दी श्रद्धांजलि
लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होते ही स्पीकर सुमित्रा महाजन ने फर्नांडिस और छह अन्य पूर्व सदस्यों केयूर भूषण, बटेश्वर दत्त, वाई जी महाजन, जी आर सरोडे, जालारात कोंडला राव और भानु प्रकाश सिंह के निधन की सूचना दी और शोक प्रकट किया।
नयी दिल्ली। लोकसभा ने सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस और छह अन्य दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही स्पीकर सुमित्रा महाजन ने फर्नांडिस और छह अन्य पूर्व सदस्यों केयूर भूषण, बटेश्वर दत्त, वाई जी महाजन, जी आर सरोडे, जालारात कोंडला राव और भानु प्रकाश सिंह के निधन की सूचना दी और शोक प्रकट किया। इसके बाद सदस्यों ने कुछ क्षण मौन रखकर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। इन नेताओं का हाल ही में निधन हुआ है।
इसे भी पढ़ें : संसद में बोले राजनाथ, देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचा रहीं ममता बनर्जी
फर्नांडिस के लंबे राजनीतिक जीवन का उल्लेख करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह एक उत्कृष्ट श्रमिक संघवादी और समाजवादी थे। उन्होंने सादा जीवन और उच्च विचार के आदर्शों पर बल दिया। फर्नांडिस ने गरीबों और समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों के अधिकारों को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से उठाया तथा अनवरत कार्य करने वाले व्यक्ति के रूप में प्रतिष्ठा अर्जित की। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री रहे फर्नांडिस का का 88 साल की उम्र में गत 29 जनवरी को निधन हो गया।
अन्य न्यूज़