Lok Sabha Elections : उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मतदान किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 25 2024 11:25AM
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान कर गर्व महसूस कर रहा हूं। सभी लोगों से मतदान के अधिकार का प्रयोग करने और अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करने का अनुरोध करता हूं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया। धनखड़ अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में सीपीडब्ल्यूडी सेवा केंद्र स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। वह और उनकी पत्नी कतार में खड़े रहे और मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार किया।
धनखड़ ने मतदान के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान कर गर्व महसूस कर रहा हूं। सभी लोगों से मतदान के अधिकार का प्रयोग करने और अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करने का अनुरोध करता हूं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़