सीट शेयरिंग पर नहीं बनी बात, लोकसभा चुनाव को लेकर लेफ्ट ने 16 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
वाम मोर्चे ने कोलकाता दक्षिण से सीपीआई (एम) के सायरा शाह हलीम, दम दम से सुजन चक्रवर्ती, जादवपुर से सृजन भट्टाचार्य, सेरामपुर से दिप्सिता धर और तमलुक से सायन बनर्जी को मैदान में उतारा है।
सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस के साथ बातचीत के बीच, सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 16 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि 16 में से 14 उम्मीदवार नए और युवा हैं। वाम मोर्चे ने कोलकाता दक्षिण से सीपीआई (एम) के सायरा शाह हलीम, दम दम से सुजन चक्रवर्ती, जादवपुर से सृजन भट्टाचार्य, सेरामपुर से दिप्सिता धर और तमलुक से सायन बनर्जी को मैदान में उतारा है।
इसे भी पढ़ें: 10 साल देश के किसानों के लिए साबित हुए 'अन्याय काल', नासिक में बोले राहुल- सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी कांग्रेस की 5 गारंटी
बोस ने कहा कि हमने सिर्फ 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस के नेता फिलहाल अपने आलाकमान से बात करने के लिए नई दिल्ली में हैं। इसलिए, उन्हें वापस आने दीजिए और फिर हम चर्चा करेंगे।' देखते हैं क्या होता है। यह पूछे जाने पर कि वे कब तक कांग्रेस का इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा शनिवार को फिर से अपने घटकों - सीपीआई (एम), सीपीआई, फॉरवर्ड ब्लॉक और आरएसपी के बीच चर्चा करेगा। इसलिए, यदि वे समय का उपयोग करना चाहते हैं तो हम भी इसके लिए तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें: जाने-पहचाने चेहरों पर दांव लगाया, 6 मौजूदा सांसदों को हटाया, महाराष्ट्र बीजेपी की पहली सूची पर दिखी फडणवीस की छाप
पिछले लोकसभा चुनाव में वाम मोर्चा एक भी सीट नहीं जीत सका था. 2021 के विधानसभा चुनावों में भी उसे कोई फायदा नहीं हुआ। टीएमसी ने सभी 42 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि बीजेपी ने 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।
अन्य न्यूज़