Haryana छोड़िए कांग्रेस को UP में बड़ा झटका! लोकसभा चुनाव के परफॉर्मेंस से उत्साहित अखिलेश ने ये क्या कर दिया?

 Lok Sabha
ANI
अभिनय आकाश । Oct 9 2024 12:51PM

समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ से तेज प्रताप यादव, फूलपुर से नसीम सोलंकी, मिल्कीपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से अजित प्रसाद, मझवां से शोभावती वर्मा और बिंद से डॉ. ज्योति को मैदान में उतारा है। इससे पहले अखिलेश की तरफ से करहल सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था। इससे कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है जो पहले से ही सीट शेयरिंग को लेकर आगे बढ़ रही थी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहा है। उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपना रुख आक्रमक रखा है। लेकिन समाजवादी पार्टी की प्रेशर पॉविटिक्स ने उसे झटका देना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक ने बिना किसी गठबंधन के अंतिम मुहर लगे समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी। समाजवादी पार्टी ने सीसामऊ से तेज प्रताप यादव, फूलपुर से नसीम सोलंकी, मिल्कीपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से अजित प्रसाद, मझवां से शोभावती वर्मा और बिंद से डॉ. ज्योति को मैदान में उतारा है। इससे पहले अखिलेश की तरफ से करहल सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था। इससे कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है जो पहले से ही सीट शेयरिंग को लेकर आगे बढ़ रही थी। 

इसे भी पढ़ें: मखाना की खेती को प्रोत्साहित कर किसानों की आय बढ़ाएगी योगी सरकार

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बदले हुए समीकरणों के तहत समाजवादी पार्टी कांग्रेस को केवल एक सीट देने पर विचार कर रही है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने सपा से मांग की थी कि वो उसे वो सीटें जे जिन पर बीजेनी ने जीत हासिल की थी। हालांकि कांग्रेस की ये मांग न मान कर सपा और अखिलेश ने सहयोगी दल को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है।  सपा सिर्फ़ ग़ाज़ियाबाद शहर और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट कांग्रेस को गठबंधन में देना चाहती है। यूपी में कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

इसे भी पढ़ें: 'समझ से परे है राजनीति का मकड़जाल', हरियाणा में BJP की जीत पर बोले राकेश टिकैत, देश गड्ढे में जाएगा

गौरतलब है कि प्रदेश में फूलपुर, मझवां, मीरापुर, खैर, सीसामऊ, करहल, कुंदरकी, मिल्कीपुर, कटेहरी व गाजियाबाद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से नौ सीटें लोकसभा चुनाव के बाद रिक्त हुई हैं, जबकि कानपुर के सीसामऊ की सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के बाद रिक्त हुई है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़