‘इंडिया’ गठबंधन के नेता रविवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात करेंगे

Election Commission
creative common

बैठक की अध्यक्षता करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे ‘‘कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए’’ रविवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को भारत के निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात करेगा।

सूत्रों ने बताया कि विपक्षी नेता निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ मतगणना संबंधी मानदंडों पर चर्चा करेंगे और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहेंगे कि निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया जाए।

‘इंडिया’ गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने मतगणना के दिन की रणनीति पर चर्चा करने के लिएशनिवार को नयी दिल्ली में बैठक की था। बहरहाल, इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बैठक में भाग नहीं लिया था।

बैठक की अध्यक्षता करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे ‘‘कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए’’ रविवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

विपक्षी दलों ने अपने एजेंट से मंगलवार को मतगणना प्रक्रिया पर बारीकी से नजर रखने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जिस प्रपत्र 17 सी में प्रत्येक मतदान केंद्र पर दर्ज मतों की संख्या दर्ज होती है, उसे उनके साथ साझा किया जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़