मणिपुर में महिला प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 21 2024 7:17PM
सुरक्षा बलों ने हथियार लूट के मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर चीराप अदालत परिसर के अंदर कथित तौर पर आंसू गैस के गोले दागे थे। पुलिस आरोपियों को अदालत लेकर आई थी और उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था।
इंफाल। मणिपुर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा महिला प्रदर्शनकारियों पर कथित तौर पर अत्यधिक बल प्रयोग करने के विरोध में बुधवार को वकीलों ने इंफाल पश्चिम जिले में चीराप अदालत परिसर के सामने धरना दिया। सुरक्षा बलों ने हथियार लूट के मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर चीराप अदालत परिसर के अंदर कथित तौर पर आंसू गैस के गोले दागे थे। पुलिस आरोपियों को अदालत लेकर आई थी और उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था।
ऑल मणिपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पुयम तोमचा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) द्वारा बिजली के डंडों और अन्य घातक हथियारों से महिला प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अत्यधिक बल प्रयोग की कड़ी निंदा करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि विरोधस्वरूप आज अदालतों में लोगों ने कामकाज नहीं किया। पुयम ने कहा, ‘‘हम सुरक्षाबलों सहित सभी से अदालत की पवित्रता का सम्मान करने और हिंसा में शामिल नहीं होने की अपील करते हैं।’’ मणिपुर उच्च न्यायालय और स्थानीय अदालतों के प्रदर्शनकारी वकीलों ने एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में इस घटना की जांच कराने की मांग भी की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़