ललन सिंह के पास पंचायती राज्य, खाद्य प्रसंस्करण चिराग के पास, NDA सरकार में सहयोगियों को क्या मिला?

NDA government
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 10 2024 7:51PM

कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और पांच मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिया गया है। इसके अलावा जयंत चौधरी के रूप में एक आरएलडी से और प्रतापराव जाधव के रूप में एक शिवसेना से स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री बनाए गए हैं।

मोदी 3.0 कई मायनों में मोदी 1.0 और मोदी 2,0 से अलग है। इस कैबिनेट में न केवल बाकी दो कार्यकाल के मुकाबले मंत्रियों की संख्या ज्यादा है। बल्कि सहयोगी दलों के कई सांसदों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मोदी 3.0 में 72 मंत्रियों ने शपथ ली है। इसमें 30 कैबिनेट मंत्री और इसके अलावा पांच मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है और 36 सांसदों को राज्य मंत्रा बनाया गया है। मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और पांच मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिया गया है। इसके अलावा जयंत चौधरी के रूप में एक आरएलडी से और प्रतापराव जाधव के रूप में एक शिवसेना से स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री बनाए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: S Jaishankar की मोदी कैबिनेट में हुई वापसी, अपनी प्रतिभा और मेहनत की बदौलत पिछली सरकार में बने थे विदेश मंत्री

 किसे क्या मिला

राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (जेडीयू)- पंचायती राज्य मंत्रालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग

जीतन राम मांझी (एचएएम)- एमएसएमई मंत्रालय

चिराग पासवान (एलजेपी)- खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय

के राममोहन नायडू (टीडीपी)- सिविल एविएशन मंत्री

एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- भारी उद्दोग, स्टील मंत्रालय

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

प्रतापराव जाधव (शिवसेना)- आयुष, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण 

जयंत चौधरी (आरएलडी)- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

राज्य मंत्री

रामदास आठवले (आरपीआईए)- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

रामनाथ ठाकुर (जडीयू)- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)- सिविल एविएशन एमओएस

अनुप्रिया पटेल (अपना दल-एस)- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़