लखीमपुर पहुंचे कानून मंत्री बृजेश पाठक, मारे गए भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से मिले, नहीं गये किसानों के घर
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने लखीमपुर खीरी जिले में हाल में हुई हिंसा के दौरान मारे गए एक भाजपा कार्यकर्ताओं के घरवालों से मिले। पाठक इस घटना में मारे गए एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता श्याम सुंदर के घर किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण नहीं गये।
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार (13 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता शुभम मिश्रा और कार चालक हरिओम के परिवारों से मुलाकात की, जो 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए थे। यूपी के कानून मंत्री, जो मीडियाकर्मियों से बातचीत करने से बचते थे, बिना किसी आधिकारिक प्रोटोकॉल के जिले में पहुंचे और शिवपुरी इलाके में पार्टी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के परिवार और फरधन (खीरी) पुलिस सीमा के परसेहरा खुर्द गांव में ड्राइवर हरिओम मिश्रा के परिवार से मिलने गए।
कानून मंत्री बृजेश पाठक लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गये भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से मिले
उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने लखीमपुर खीरी जिले में हाल में हुई हिंसा के दौरान मारे गए एक भाजपा कार्यकर्ता तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के वाहन चालक के परिजन से बुधवार को मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कानून मंत्री बिना किसी आधिकारिक प्रोटोकॉल के लखीमपुर पहुंचे और शहर के शिवपुरी इलाके में भाजपा कार्यकर्ता शुभम मिश्रा और फरधन (खीरी) इलाके के परसेहरा खुर्द गांव में गृह राज्य मंत्री के वाहन चालक हरिओम मिश्रा के परिवार से मिलने गए। पिछली तीन अक्टूबर को जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में मारे गए लोगों में शुभम मिश्रा और वाहन चालक हरिओम भी शामिल थे। इसके अलावा इस घटना में चार किसानों और एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: अपने विरोध में बोलने की आवाज दबाने के लिए यूएपीए का इस्तेमाल कर रही सरकार: जयंत चौधरी
किसानों के घर नहीं गये कानून मंत्री बृजेश पाठक
सूत्रों ने बताया कि पाठक इस घटना में मारे गए एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता श्याम सुंदर के घर किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण नहीं गये। वह बाद में वहां जाएंगे। शुभम मिश्रा के घर पर हो रहे धार्मिक अनुष्ठान में जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला उपाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू व अनुराग मिश्रा, अवध प्रांत प्रमुख कमलेश मिश्रा, बृजेश पाठक के साथ शामिल हुए। जिला उपाध्यक्ष विजय शुक्ला और अनुराग मिश्रा ने पीटीआई- को बताया कि कानून मंत्री बृजेश पाठक ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें: बैन के बावजूद दिल्ली में पटाखों की कालाबाजारी, सदर बाजार के गोदाम से 470 किलोग्राम से अधिक क्रैकर्स बरामद
पाठक का यह दौरा ऐसे वक्त हुआ है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दिल्ली में मुलाकात की और लखीमपुर खीरी कांड मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की। कानून मंत्री ने अपने लखीमपुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत से परहेज किया लेकिन बाद में पीटीआई- से बातचीत में उन्होंने कहा कि वारदात में मारे गए सभी लोग हमारे परिवार के हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मामले की निष्पक्ष जांच कराने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पाठक ने कहा कि उन्होंने हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजन से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वह बाद में बाकी पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। परिवारों ने अपनी कोई मांग सामने नहीं रखी है। लेकिन सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा तथा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा तथा अन्य ने लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए चार किसानों तथा स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप के परिजन से मुलाकात की लेकिन बाकी तीन मृतकों के परिजन से भेंट नहीं की। हालांकि, भाजपा के कुछ स्थानीय नेताओं ने मृतक पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात की थी। लेकिन बृजेश पाठक ऐसे पहले प्रमुख नेता हैं जिन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए दो भाजपा कार्यकर्ताओं और वाहन चालक के परिवारों को 45-45 लाख रुपये की सहायता दी गई है। इतनी ही धनराशि इस घटना में मारे गए चार किसानों और एक पत्रकार के परिजन को भी दी गई है। लखीमपुर सदर से भाजपा के विधायक योगेश वर्मा ने वारदात में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता शुभम मिश्रा और वाहन चालक हरिओम मिश्रा के परिजन को पिछले बृहस्पतिवार को सहायता राशि के चेक वितरित किए थे।
जनपद लखीमपुर खीरी में घटित हुई घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता स्व० हरिओम मिश्र जी के परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की एवं श्रृद्धांजलि अर्पित की उनके माता पिता के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना ।@PMOIndia @BJP4India pic.twitter.com/usCen1XFvZ
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) October 13, 2021
अन्य न्यूज़