कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामला: एफओआरडीओ ने 11 दिन बाद हड़ताल को स्थगित किया

strike
ANI

हड़ताल को सिर्फ स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं किया है और वे आर जी कर मेडिकल कॉलेज में अपने सहकर्मियों की मांगों से संबंधित रुख पर नजर रहे हैं और दो सप्ताह में अपने रुख की समीक्षा करेंगे।

उच्चतम न्यायालय द्वारा अपील किए जाने के बाद, फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) ने कोलकाता में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित तौर पर दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में जारी अपनी हड़ताल को ‘‘अस्थायी रूप से स्थगित’’ दिया, लेकिन कहा कि वह दो सप्ताह में अपने रुख की समीक्षा करेगा।

इससे पहले, शीर्ष अदालत ने आज देशभर में आंदोलन कर रहे चिकित्सकों से काम पर लौटने की अपील की। एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि उच्चतम न्यायालय की अपील के मद्देनजर और मरीजों के हित में एफओरआरडीए ने अपने सभी सदस्यों से हड़ताल को अस्थायी रूप से स्थगित करने और शुक्रवार से अपने काम पर लौटने का अनुरोध किया है।

एफओआरडीए ने इस बात पर जोर दिया कि हड़ताल को सिर्फ स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं किया है और वे आर जी कर मेडिकल कॉलेज में अपने सहकर्मियों की मांगों से संबंधित रुख पर नजर रहे हैं और दो सप्ताह में अपने रुख की समीक्षा करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़