Kolkata Hospital में नहीं है सुरक्षा गार्ड, NCW ने किया कमियों का खुलासा

rekha1
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 17 2024 12:42PM

एनसीडब्ल्यू की टीम के मुताबिक जहां महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की गई, वहां पर अचानक मरम्मत कर दी गई। ऐसे में ये संभावना बनी हुई है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के इरादे से मरम्मत करवाई गई है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले पर डॉक्टर लगातार विरोध कर रहे है। इसी बीच इस मामले की जांच में सीबीआई भी जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी कॉलेज का दौरा किया है। इसके बाद महिला आयोग ने कई आरोप अस्पताल पर लगाए है।

सिर्फ आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और छात्र ही सड़क पर उतरकर लगातार विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं बल्कि देशभर में सभी डॉक्टर विरोध में उतरे हुए हैं। इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम जो आरजी कर अस्पताल पहुंची है, उसने अस्पताल में कई खामियां पाई है। एनसीडब्ल्यू की टीम के मुताबिक जहां महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की गई, वहां पर अचानक मरम्मत कर दी गई। ऐसे में ये संभावना बनी हुई है कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने के इरादे से मरम्मत करवाई गई है।

वहीं एनसीडब्ल्यू ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए है। एनसीडब्ल्यू ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करते हुए तत्काल घटना स्थल को सील करना चाहिए था, जो नहीं किया गया था। बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना पर स्वतः संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू की जांच में पाया गया कि कोलकाता के सरकारी अस्पताल में 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या से संबंधित जांच, सुरक्षा, बुनियादी ढांचे और जांच में खामियां थीं। 

एनसीडब्ल्यू ने किए ये दावे

- एनसीडब्ल्यू की जांच से पता चला कि घटना के दौरान कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, जिससे नाइट शिफ्ट के दौरान ऑन-कॉल इंटर्न, डॉक्टर और नर्सों को पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल पाई।

- पैनल ने साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की संभावना की रिपोर्ट दी तथा कहा कि जिस स्थान पर कथित तौर पर अपराध हुआ था, वहां अचानक नवीनीकरण का काम चल रहा था।

- इसमें कहा गया कि पुलिस को अपराध स्थल को तुरंत सील कर देना चाहिए था।

- अस्पताल में महिला चिकित्सा कर्मचारियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव पाया गया, जिसमें खराब रखरखाव वाले शौचालय, अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा उपायों का पूर्ण अभाव शामिल है।

- जांच में जांच को लेकर गंभीर चिंताएं भी उजागर हुई हैं। एनसीडब्ल्यू ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि घटना के बाद इस्तीफा देने वाले पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से पूछताछ अभी भी अधूरी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़