केआईआईटी ने नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल की स्मृति में छात्रवृत्ति की घोषणा की

संस्थान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, केआईआईटी के संस्थापक अच्युत सामंत ने छात्रा के परिजन से मुलाकात की तथा अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने छात्रा के नाम पर छात्रवृत्ति शुरू किए जाने की घोषणा की।
ओडिशा स्थित ‘कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी’ (केआईआईटी) ने अपनी 20 वर्षीय नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल की याद में छात्रवृत्ति की घोषणा की है। केआईआईटी में बीटेक (कंप्यूटर साइंस) तृतीय वर्ष की छात्रा प्रकृति लम्साल (20) ने 16 फरवरी को अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी जिससे परिसर में अशांति फैल गई थी।
संस्थान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, केआईआईटी के संस्थापक अच्युत सामंत ने छात्रा के परिजन से मुलाकात की तथा अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने छात्रा के नाम पर छात्रवृत्ति शुरू किए जाने की घोषणा की।
सामंत ने कहा, ‘‘लम्साल को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके नाम पर एक छात्रवृत्ति शुरू की जाएगी। इससे पहले नेपाल के नयी दिल्ली स्थित दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों ने परिसर में अपने देश के छात्रों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी।
अन्य न्यूज़