किसान आंदोलन पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सभी फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी किसानों का हक

Kharge
ANI
अंकित सिंह । Feb 21 2024 3:30PM

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम उनका (किसानों) समर्थन कर रहे हैं। हम खुले तौर पर कह रहे हैं कि उनकी उचित मांगें पूरी होनी चाहिए।' हम अपने चुनावी घोषणापत्र में भी यह कहने जा रहे हैं कि कानूनी गारंटी दी जायेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर प्रदर्शनकारी किसानों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि केंद्र को किसानों की उचित मांगों को पूरा करना चाहिए और आवश्यक फसलों पर एमएसपी प्रदान करना चाहिए। कर्नाटक के कलबुर्गी में पत्रकारों से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में एमएसपी पर कानूनी गारंटी भी शामिल करेगी। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: फिर साथ आएंगे 'यूपी के दो लड़के', गठबंधन को लेकर सपा और कांग्रेस में बन गई बात

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम उनका (किसानों) समर्थन कर रहे हैं। हम खुले तौर पर कह रहे हैं कि उनकी उचित मांगें पूरी होनी चाहिए।' हम अपने चुनावी घोषणापत्र में भी यह कहने जा रहे हैं कि कानूनी गारंटी दी जायेगी। सभी फसलों को कवर नहीं किया जा सकता लेकिन आवश्यक फसलों को कवर किया जाना चाहिए। इससे पहले, पार्टी नेता राहुल गांधी ने एमएस स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू नहीं करने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की। 

इसे भी पढ़ें: राजनीति के शोर में संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं की आवाज दबनी नहीं चाहिए

राहुल गांधी ने कहा था कि जिस देश में ₹14 लाख करोड़ के बैंक ऋण माफ कर दिए गए हैं, ₹1.8 लाख करोड़ कॉर्पोरेट टैक्स में छूट दी गई है, वहां किसानों पर थोड़ा सा खर्च भी क्यों नज़रअंदाज़ किया जाता है? एमएसपी की गारंटी से कृषि में निवेश बढ़ेगा, ग्रामीण भारत में मांग बढ़ेगी और किसानों को विभिन्न प्रकार की फसलें उगाने का आत्मविश्वास भी मिलेगा, जो देश की समृद्धि की गारंटी है। जो लोग एमएसपी पर भ्रम फैला रहे हैं वे डॉ. स्वामीनाथन और उनके सपनों का अपमान कर रहे हैं। एमएसपी की गारंटी से भारतीय किसान बजट पर बोझ नहीं बल्कि जीडीपी ग्रोथ के संचालक बनेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़