केरल के राज्यपाल ने लोगों को दीं ओणम की शुभकामनाएं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 14 2024 12:07PM
ओणम हर घर को उत्सव की खुशियों से रोशन करता है, समानता, एकता एवं समृद्धि के जीवन की विरासत का जश्न मनाता है और सभी को ऐसा समाज बनाने का प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरलवासियों को शनिवार को ओणम की शुभकामनाएं दीं और कहा कि फसलों का यह त्योहार समानता, एकता और समृद्धि की विरासत को संजोता है।
खान ने इस खुशी के अवसर पर सभी से राज्य के प्रेम, समानता और सद्भाव के संदेश को फैलाने का आग्रह किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ओणम हर घर को उत्सव की खुशियों से रोशन करता है, समानता, एकता एवं समृद्धि के जीवन की विरासत का जश्न मनाता है और सभी को ऐसा समाज बनाने का प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, ‘‘आइए, हम सब मिलकर ओणम की धुन, उसके आकर्षण और चमक को केरल के प्रेम, समानता और सद्भाव के संदेश के रूप में दुनिया भर में फैलाएं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़