केजरीवाल मुख्य सचिव पर हमले की घटना को ढकने की कोशिश कर रहे हैं: तिवारी

Kejriwal is trying to cover the incident of attack on Chief Secretary: Tiwari
ankit@prabhasakshi.com । Feb 25 2018 2:46PM

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले की घटना को ‘ढकने’ की कोशिश का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि राजनीति और प्रशासन में हिंसा की कोई जगह नहीं है।

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले की घटना को ‘ढकने’ की कोशिश का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि राजनीति और प्रशासन में हिंसा की कोई जगह नहीं है। इससे पहले प्रकाश ने आरोप लगाया था कि सोमवार की रात केजरीवाल के आवास पर एक आधिकारिक बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने उन पर हमला किया था।

इस संबंध में तिवारी ने कहा, ‘‘दोषी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय मुख्यमंत्री घटना को ढकने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हर कोई हैरत में है।’’ उन्होंने केजरीवाल पर अन्य मामलों में भी ‘मूकदर्शक’ बने रहने का आरोप लगाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़