केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन, ED की चार्जशीट पर बांसुरी स्वराज ने जानें क्या कहा

Bansuri Swaraj
ANI
अभिनय आकाश । Jul 10 2024 6:19PM

चार्जशीट के अनुसार यह सामने आया कि सीएम केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन थे। हाईकोर्ट ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी कानूनी है। कोर्ट ने सीएम के खिलाफ 12 जुलाई के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है।

नई चार्जशीट दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के संबंध में दायर की गई है। इसके अलावा, आरोप पत्र में केजरीवाल को सरगना और मुख्य साजिशकर्ता के रूप में भी उल्लेख किया गया है। पूरे मामले पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है।  दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि 'कल ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। चार्जशीट के अनुसार यह सामने आया कि सीएम केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन थे। हाईकोर्ट ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी कानूनी है। कोर्ट ने सीएम के खिलाफ 12 जुलाई के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। 

इसे भी पढ़ें: 'मुझे शर्मिंदा किया गया, बदनाम किया गया', कोर्ट में बोलीं स्वाति मालीवाल, मेरी जान को खतरा, बिभव को बचा रहे केजरीवाल

आरोप पत्र के अनुसार, वह गोवा चुनाव में रिश्वत के पैसे के इस्तेमाल से अवगत थे और इसमें शामिल थे। ईडी की चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और आरोपी विनोद चौहान के बीच हुई व्हाट्सएप चैट का ब्यौरा दिया गया है। आरोप है कि के कविता के पीए ने गोवा चुनाव के दौरान विनोद के माध्यम से आम आदमी पार्टी (आप) को 25 करोड़ रुपये से अधिक भेजे थे। चैट से साफ है कि विनोद चौहान के अरविंद केजरीवाल से अच्छे संबंध थे।

इसे भी पढ़ें: 38 साजिशकर्ता, केजरीवाल आरोपी नं 37, दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी की नई चार्जशीट की पूरी डिटेल यहां जानें

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज (10 जुलाई) कथित उत्पाद शुल्क घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय की याचिका को 15 जुलाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। उच्च न्यायालय ने पहले निचली अदालत के 20 जून के आदेश पर रोक लगा दी थी जिसके द्वारा केजरीवाल को मामले में जमानत दी गई थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़