'केजरीवाल बातों के बाज़ीगर, फिल्मों और TV Serials में हो सकते थे सफल', AAP प्रमुख के दावे पर BJP का पलटवार

Virendra Sachdeva
ANI
अंकित सिंह । Sep 26 2024 7:25PM

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज केजरीवाल को बातों का बाज़ीगर बताया और कहा कि अगर वह राजनीति में ना आये होते तो फिल्मों एवं टीवी सीरियलों की पटकथा में भी सफल हो सकते थे।

जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सीएस की कुर्सी छोड़ी है, हर दिन वह भाजपा के खिलाए एक नया एजेंडा लेकर आ जाते हैं। आज एक बार फिर से भाजपा को लेकर केजरीवाल ने बड़ा दावा कर दिया। हालाकि, केजरीवाल के दावे पर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज केजरीवाल को बातों का बाज़ीगर बताया और कहा कि अगर वह राजनीति में ना आये होते तो फिल्मों एवं टीवी सीरियलों की पटकथा में भी सफल हो सकते थे।

इसे भी पढ़ें: मोदी जी बहुत ताकतवर, पर भगवान नहीं; जेल से निकलने के बाद पहली बार विधानसभा में बोले केजरीवाल

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि खेदपूर्ण है कि वह अरविंद केजरीवाल आज नैतिकता की बात कर रहे हैं जिन्होने केवल खुद को सीएम पद पर बनाये रखने के लिए लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं को तार-तार किया और जेल जा कर भी इस्तीफा ना देकर दिल्ली के विकास एवं रखरखाव को ठप्प कर दिया। अपना हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि केवल केजरीवाल जैसा व्यक्ति ही विधानसभा के पटल पर ऐसे सफेद झूठ बोल सकते हैं जैसे आज उन्होने विधानसभा में बोले।

सचदेवा ने कहा की जिन अरविंद केजरीवाल के शासन में दिल्ली को 7 नये स्कूल नही मिले वह विधानसभा में 700 स्कूल बनाने का दावा कर गये। इसी तरह 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाने का दावा किया जबकि दिल्ली में आज मात्र 300 के लगभग चालू मोहल्ला क्लीनिक हैं जिनमे ना कोई जांच की सुविधा है ना दवा की और इस सब के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा बिना किसी योजना के प्रशासनिक प्रक्रिया पालन के इनका निर्माण करना। केजरीवाल ने झूठ बोला की मेरे पीछे से बस मार्शल हटा दिये जबकि सच यह है कि केजरीवाल ने पहले बस मार्शलों की बिना प्रशासनिक स्वीकृति नियुक्ति कर उनके जीवन से खिलवाड़ किया फिर जब उनका मामला जांच में फंस गया तो खुद पत्र लिख कर उनको हटाने की सिफारिश की जो पत्र रिकार्ड पर है।

इसे भी पढ़ें: CM की कुर्सी छोड़ते ही विधानसभा में बदली अरविंद केजरीवाल की सीट, अब 1 नहीं 41 नंबर पर बैठेंगे, जानें आतिशी को कौन सा मिला

केजरीवाल ने क्या कहा था

आज दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं 3-4 दिन पहले भाजपा के एक बड़े नेता से मिला। मैंने उससे पूछा कि मुझे गिरफ्तार करके आपको क्या मिला? बोला कि आपके पीछे से हमने पूरी दिल्ली ठप्प कर दी... मैं स्तब्ध रह गया कि देश की राजधानी के 2 करोड़ लोगों की जिंदगी खराब करके वे खुश हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनका मकसद था आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना ताकि उनको वोट मिल जाएं... 27 साल से भाजपा का दिल्ली में वनवास है अब ये दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं। आपके पास तो केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है। केजरीवाल 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाता है आप 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ न दिल्ली में। आपको कौन रोक रहा है?... जनता बड़ी सयानी है। जनता देखती है, चुप रहती है। वोट वाले दिन जब बटन दबाने जाती है तो अपना गुस्सा जाहिर करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़