CBI के समन के बाद Kejriwal को मिला खड़गे का साथ, नीतीश ने भी कही यह बात

Kharge
ANI
अंकित सिंह । Apr 15 2023 3:47PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दिल्ली के समकक्ष अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन जारी किए जाने पर उनके समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल उनके खिलाफ शुरू की गई सभी कार्रवाइयों का उचित समय पर जवाब देंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया फरवरी से जेल में बंद हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह सम्मन का पालन करेंगे और पूर्वाह्न 11 बजे दिए गए समय पर सीबीआई कार्यालय जाएंगे। हालांकि, इसको लेकर राजनीति जारी है। आम आदमी पार्टी भाजपा पर जबरजस्त तरीके से हमलावर है। वहीं, केजरीवाल को विपक्षी दलों का भी साथ मिल रहा है। सूत्र ने बताया कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा समन किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की थी।

इसे भी पढ़ें: AAP नेता राघव चड्ढा बोले- केजरीवाल आधुनिक समय के महात्मा गांधी, भारत को नंबर 1 बनाने के लिए करते रहेंगे संघर्ष

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दिल्ली के समकक्ष अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन जारी किए जाने पर उनके समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल उनके खिलाफ शुरू की गई सभी कार्रवाइयों का उचित समय पर जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं कि उनके (केजरीवाल) खिलाफ क्या हो रहा है। वह एक जाने-माने व्यक्ति हैं और उन्होंने अपने राज्य में कई विकास कार्य किए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ शुरू की गई सभी कार्रवाइयों का वह उचित समय पर जवाब देंगे। नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से यह भी कहा, “यही कारण है कि हम भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ देश में अधिक से अधिक दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। हम सभी प्रयास करेंगे और एकजुट होकर काम करेंगे।"

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: केजरीवाल पर बोले अनुराग ठाकुर, उनके मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है और यही वजह है कि उसे कुचलने के प्रयास किए जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह रविवार को एजेंसी के समक्ष पेश होंगे। दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्ष में ‘आप’ की तरह किसी भी पार्टी को निशाना नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘...ऐसा इसलिए, क्योंकि ‘आप’ ने लोगों में उम्मीद जगाई है कि वह गरीबी मिटा देगी और उन्हें शिक्षित बनाएगी। वे हमें निशाना बनाकर इस उम्मीद को तोड़ना चाहते हैं।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को दावा किया कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा तलब किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल डर के मारे कांप रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़