कठुआ हमला: शहीद हुए पांच जवान उत्तराखंड के थे, मुख्यमंत्री Dhami ने दी श्रद्धांजलि
कठुआ में गश्ती दल पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए पांच सैन्यकर्मी उत्तराखंड के थे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बयान में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए कायराना आतंकवादी हमले में उत्तराखंड के पांच बहादुर जवान शहीद हो गए।
देहरादून । जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गश्ती दल पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए पांच सैन्यकर्मी उत्तराखंड के थे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बयान में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए कायराना आतंकवादी हमले में उत्तराखंड के पांच बहादुर जवान शहीद हो गए। यह हम सभी के लिए बहुत दुख की बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे वीर जवानों ने उत्तराखंड की समृद्ध सैन्य परंपरा को कायम रखते हुए अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।’’ धामी ने कहा, ‘‘उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि मानवता के दुश्मन और इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें शरण देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा राज्य उनके परिवारों के साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अलग-अलग पोस्ट के जरिए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।
शहीद हुए सैन्यकर्मियों में पौड़ी के राइफलमैन अनुज नेगी, रुद्रप्रयाग के नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत, टिहरी के नायक विनोद सिंह, पौड़ी के कमल सिंह और टिहरी के आदर्श नेगी शामिल हैं। यह हमला सोमवार को हुआ जब कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने गश्त कर रहे एक दल पर घात लगाकर हमला किया। घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमले में पांच लोग घायल भी हुए हैं।
अन्य न्यूज़