Kashmir के प्रसिद्ध Cricket Commentator Irfan Bhat ने जीवन में कभी हार नहीं मानी, संघर्ष से हासिल किया मुकाम

cricket commentator Irfan Bhat
Prabhasakshi

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि "मैं शारीरिक रूप से कमजोर हो सकता हूं लेकिन मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है और मैं अपनी कमेंट्री के जरिए इसका आनंद लेता हूं।'' उन्होंने कहा कि कमेंट्री के साथ मेरी यात्रा जून 2021 में शुरू हुई।

कश्मीर के क्रिकेट कमेंटेटर इरफ़ान भट ने मुश्किल हालात से कभी समझौता नहीं किया और जीवन में कुछ कर दिखाने के संकल्प के चलते आज वह सफल व्यक्ति हैं। हम आपको बता दें कि चलने में असमर्थ होने के बावजूद इरफ़ान भट ने क्रिकेट कमेंटरी में नया मुकाम हासिल किया है। श्रीनगर के बाहरी इलाके बलहामा के निवासी इरफान पुलवामा और शोपियां जिलों में लाइव क्रिकेट कमेंट्री करने के लिए प्रसिद्ध हैं। वह बेहद उत्कृष्ट वक्ता हैं और क्रिकेट की बारीकियों से भली-भांति परिचित हैं। वह अपनी रोचक कमेंटरी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। ऑनलाइन भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

इसे भी पढ़ें: पारम्परिक कश्मीरी संगीत वाद्ययंत्र बनाने वाले पद्मश्री Ghulam Mohammad Zaz से खास बातचीत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि "मैं शारीरिक रूप से कमजोर हो सकता हूं लेकिन मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है और मैं अपनी कमेंट्री के जरिए इसका आनंद लेता हूं।'' उन्होंने कहा कि कमेंट्री के साथ मेरी यात्रा जून 2021 में शुरू हुई। उन्होंने कहा कि मैंने स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंटों में कमेंट्री करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक अच्छा कमेंटेटर बनूंगा; यह प्रस्ताव अचानक मेरे पास आया था। उन्होंने कहा कि मैंने अपने कौशल को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत की और भगवान की कृपा से अब मैं जाना पहचाना नाम हूँ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़