करुवन्नूर बैंक घोटाला: माकपा नेता ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया

Bank fraud
प्रतिरूप फोटो
Unsplash

रविवार को करुवन्नूर बैंक घोटाला मामले में कांग्रेस नेता अनिल अक्कारा के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता पी के बीजू ने रविवार को करुवन्नूर बैंक घोटाला मामले में कांग्रेस नेता अनिल अक्कारा के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

बीजू ने आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह(कांग्रेस) मेरी छवि खराब करने के लिए व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं। एक सांसद के रूप में मैं किराए के मकान में रहता था और सभी लेनदेन बैंक खातों के माध्यम से किए गए थे।’’

माकपा नेता ने सभी आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि पार्टी ने घोटाले की जांच के लिए कोई आयोग नियुक्त नहीं किया है। वडक्कनचेरी के पूर्व विधायक अक्कारा ने शनिवार को आरोप लगाया था प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 150 करोड़ रुपये के करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले की जांच से जुड़ी अपनी रिपोर्ट में जिस पूर्व सांसद का उल्लेख किया था, वह पीके बीजू हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़