Karnataka: छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

School Teacher
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

जांच में यह पता चलने पर कि छात्रा ने अपने चित्रकला शिक्षक के एक अपमानजनक संदेश के चलते आत्महत्या की कोशिश की थी। यह संदेश कथित तौर पर अध्यापक ने छात्रा के एक सहपाठी को भेजा था।

दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी में एक निजी स्कूल के शिक्षक को एक छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि धर्मस्थल के पीजाथडका की रहने वाली छात्रा ने सात फरवरी को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। उसे गंभीर हालत में बेंगलुरु स्थित विक्टोरिया अस्पताल स्थानांतरित किया गया लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई।

जांच में यह पता चलने पर कि छात्रा ने अपने चित्रकला शिक्षक के एक अपमानजनक संदेश के चलते आत्महत्या की कोशिश की थी। यह संदेश कथित तौर पर अध्यापक ने छात्रा के एक सहपाठी को भेजा था।

जांच के आधार पर पुलिस ने शिक्षक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि धर्मस्थल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़