कर्नाटक : राज्य सूचना आयुक्त रवींद्र गुरुनाथ धकप्पा रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Bribe
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

विभिन्न सरकारी विभागों से सूचना मांगने के लिए आरटीआई अधिनियम के तहत 107 याचिकाएं दायर की थीं, जो राज्य सूचना आयोग की कलबुर्गी पीठ के समक्ष लंबित थीं।

लोकायुक्त पुलिस ने अनुकूल आदेश देने के लिए एक आवेदक से कथित तौर पर एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में राज्य सूचना आयुक्त रवींद्र गुरुनाथ धकप्पा को बृहस्पतिवार गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता सैबन्ना बेनकनहल्ली से मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। शिकायत में, आरटीआई कार्यकर्ता ने आरोप लगाया था कि राज्य सूचना आयुक्त ने उनका नाम काली सूची से हटाने के लिए तीन लाख रुपये मांगे।

उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों से सूचना मांगने के लिए आरटीआई अधिनियम के तहत 107 याचिकाएं दायर की थीं, जो राज्य सूचना आयोग की कलबुर्गी पीठ के समक्ष लंबित थीं। हालांकि, बाद में उन्हें उसी पीठ ने खारिज कर दिया और उनका नाम काली सूची में डाल दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़