कर्नाटक में कोरोना के 9 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 532 हुई
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया, ‘‘ कल शाम से आज दोपहर तक कुल नौ नए मामले सामने आए… अब तक कोविड-19 के 532 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।’’
बेंगलुरु। कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए हैं जिसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। इन मामलों को मिला कर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 532 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया, ‘‘ कल शाम से आज दोपहर तक कुल नौ नए मामले सामने आए… अब तक कोविड-19 के 532 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।’’ विभाग ने अपनी दोपहर की स्थिति रिपोर्ट में बताया कि इनमें से 20 लोगों की मौत हो गई तथा 215 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के संबंध में ट्वीट को लेकर लाइट ऑफ अंडमान के संपादक गिरफ्तार
नौ नए मामलों में से पांच बच्चे हैं। ये क्रमश: छह, 12, 14 और 17 साल की लड़कियां तथा 12 साल का एक लड़का है। ये सभी कोविड-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। आठ मामले कलबुर्गी के और एक मामला बेलगावी जिले के हुक्केरी का है।
9 new positive cases have been reported from 28th April 5 pm to 29th April 12 pm. Total number of #COVID19 cases rise to 532 in the state including 20 deaths and 215 discharges. +1 death due to non – Covid cause: Government of Karnataka, Department of Health and Family Welfare pic.twitter.com/jBMpVvHIVw
— ANI (@ANI) April 29, 2020
अन्य न्यूज़