अब ‘श्रीभूमि’ के नाम जाना जाएगा असम का करीमगंज जिला, हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ऐलान

Himanta Biswa Sarma
ANI
अंकित सिंह । Nov 19 2024 7:57PM

कैबिनेट के फैसलों पर जानकारी देते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम कैबिनेट ने आज असम निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का फैसला किया है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य कैबिनेट ने करीमगंज जिले का नाम बदलकर 'श्रीभूमि' करने का फैसला किया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा कि 100 से अधिक साल पहले, कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने असम में आधुनिक करीमगंज जिले को 'श्रीभूमि'- मां लक्ष्मी की भूमि के रूप में वर्णित किया था। आज असम कैबिनेट ने हमारे लोगों की इस लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: Manipur violence: जिरीबाम में 11 उग्रवादी ढेर, गोलीबारी में CRPF का एक जवान भी घायल

कैबिनेट के फैसलों पर जानकारी देते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम कैबिनेट ने आज असम निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का फैसला किया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि असम कैबिनेट ने आज 30 दिसंबर से पहले पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशित करने का फैसला किया है। यदि 30 दिसंबर तक मतदाता सूची प्रकाशित हो जाती है तो हम 10 फरवरी 2025 तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में पंचायत चुनाव की तिथि घोषित कर दी जायेगी। 

इसे भी पढ़ें: पेड़ों की कटाई और प्रतिमा हटाने को लेकर अनावश्यक विवाद पैदा किया जा रहा है: Himanta

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेश के नौ लोगों को मंगलवार को करीमगंज जिले में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में असम पुलिस ने पकड़ा और पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंप दिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद मामून, अब्बू नईम, राशेद इस्लाम, मोराद अली मंडल, मोहम्मद असराफुल हक, मोहम्मद बसीर हवलदार, मोहम्मद रोबिउल हवलदार, मोहम्मद महाबत अली, मोहम्मद मोहिम हुसैन के रूप में की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़