Muslim बहुत इलाके को पाकिस्तान बताने वाले जज ने मांगी बिना शर्त माफ़ी, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार

High Court
Karnatak High Court
अभिनय आकाश । Sep 25 2024 1:11PM

। उनकी माफी स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि जस्टिस श्रीशानंद ने खुली अदालत की कार्यवाही में माफी मांगी है। न्यायपालिका के हित में यह महत्वपूर्ण है कि हम उनकी माफी स्वीकार करें और इस मामले में आगे कोई कार्रवाई न करें।

कर्नाटक हाईकोर्ट के जज जस्टिस श्रीशानंद ने अपने विवादित बयान के लिए सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफ़ी मांगी। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने माफ़ीनामे में जस्टिस वेदव्यासचार श्रीशानंद ने कहा है कि उनके बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया। उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का नहीं था। उनकी माफी स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि जस्टिस श्रीशानंद ने खुली अदालत की कार्यवाही में माफी मांगी है। न्यायपालिका के हित में यह महत्वपूर्ण है कि हम उनकी माफी स्वीकार करें और इस मामले में आगे कोई कार्रवाई न करें।

इसे भी पढ़ें: एआईटीए के चुनाव के खिलाफ Somdev की अपील पर उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया

शीर्ष अदालत ने 20 सितंबर को एक मामले में अदालती कार्यवाही के दौरान एक महिला वकील के खिलाफ हाई कोर्ट के न्यायाधीश की कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों और दूसरे मामले में बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कहने पर स्वत: संज्ञान लिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो क्लिप में न्यायमूर्ति श्रीशानंद एक महिला वकील को फटकार लगाते हुए देखे गए और कथित तौर पर चल रही सुनवाई में हस्तक्षेप करते समय कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। मकान मालिक-किराएदार विवाद से संबंधित एक अन्य मामले में न्यायाधीश ने बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान बता दिया।

इसे भी पढ़ें: MUDA Case: हाईकोर्ट से झटके के बाद बोले सीएम सिद्धारमैया, मुझे न्यायालय पर भरोसा, सत्य की जीत होगी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कर्नाटक हाई कोर्ट के जज वी श्रीशानंदबेंगलुरू के एक इलाके कि तुलना पाकिस्तान से करते नजर आ रहे हैं। वीडियो एक मकान मालिक और किरदार के बीच चल रहे मामले की सुनवाई का है। 28 अगस्त को ही सुनवाई के दौरान जज वी श्रीशानंद ने कहा कि मैसूर रोड फ्लाईओवर की तरफ जाइए, हर ऑटोरिक्शा में 10 लोग सवार होते हैं, वहां बुरा हाल है. ऐसा लगता है कि बाजार से गोरीपल्या तक मैसूर फ्लाईओवर पाकिस्तान में है, भारत में नहीं। ये सच्चाई है. आप चाहे कितना भी सख्त अधिकारी क्यों न तैनात कर दें, उसे पीटा ही जाएगा। ये किसी भी चैनल पर नहीं दिखाया जाता।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़