दिल्ली में न्यायाधीश को मिली जान से मारने की धमकी

delhi police
ANI

पुलिस ने बताया कि इस मामले में 16 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक न्यायाधीश धमकी देने वाले आरोपियों केवाहन का पंजीकरण नंबर बताने में असमर्थ थे।

दिल्ली की एक अदालत के न्यायाधीश को द्वारका के ककरोला इलाके में दो अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल को जब न्यायाधीश टहल रहे थे तभी कथित तौर पर दो लोगों ने उनके सामने अपनी कार रोकी और उनका ध्यान खींचने के लिए कई बार हॉर्न बजाया। इसके बाद कार में बैठे एक व्यक्ति ने कथित तौर पर न्यायाधीश को धमकाया और मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में 16 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक न्यायाधीश धमकी देने वाले आरोपियों केवाहन का पंजीकरण नंबर बताने में असमर्थ थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोनों व्यक्तियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों का विश्लेषण किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़