Jharkhand: हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Hemant Soren
ANI
अंकित सिंह । Feb 2 2024 1:19PM

सुप्रीम कोर्ट ने धन शोधन मामले में हेमंत सोरेन की याचिका पर हस्तक्षेप करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी।

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को शुक्रवार को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के पूर्व सीएम के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी थी। उन्हें 31 जनवरी को कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने धन शोधन मामले में हेमंत सोरेन की याचिका पर हस्तक्षेप करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी।

इसे भी पढ़ें: झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन, राजभवन में ली पद की शपथ, कांग्रेस-राजद कोटे से भी एक-एक विधायक मंत्री बने

अपनी गिरफ्तारी की आशंका के कारण झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हेमंत सोरेन ने शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी याचिका में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर उन्हें “सुनियोजित साजिश” के तहत गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने याचिका में कहा था कि अब से कुछ महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। शीर्ष अदालत के समक्ष दायर याचिका में सोरेन ने उनकी गिरफ्तारी को अनुचित, मनमाना और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन घोषित करने का आग्रह किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़