Jharkhand: कोलकाता जाने वाली बस से एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त, तीन हिरासत में

Cash
प्रतिरूप फोटो
ANI

तीनों व्यक्तियों के पास से कुल मिलाकर 1.09 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। गया के रहने वाले तीनों को हिरासत में लिया गया है और नकदी जब्ती के संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।’’

झारखंड के गिरिडीह जिले में एक बस से बृहस्पतिवार को कुल 1.09 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गयी और इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पुलिस को एक बस में कुछ लोगों के साथ भारी रकम ले जाने की सूचना मिली थी। यह बस बिहार के गया से कोलकाता जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘पुलिस टीम ने बगोदर थाना क्षेत्र के औरा गांव के पास बस को रोका। वाहन जांच के दौरान दो लोगों के पास से 67 लाख रुपये और एक अन्य व्यक्ति के पास से 42.5 लाख रुपये नकद जब्त किये गये।

तीनों व्यक्तियों के पास से कुल मिलाकर 1.09 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। गया के रहने वाले तीनों को हिरासत में लिया गया है और नकदी जब्ती के संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि आयकर विभाग को जब्ती के बारे में सूचित कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़