JDS-कांग्रेस में दरार, देवेगौड़ा ने दे डाली सख्त चेतावनी
गौड़ा ने अपने बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को सलाह दी कि वह गठबंधन सरकार चलाने में आ रही तकलीफों को बर्दाश्त करें। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं किसी को दोष नहीं दूंगा।
बेंगलुरू। जनता दल (सेक्यूलर) सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा ने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस से कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गठजोड़ करने से पहले वह क्षेत्रीय दलों के साथ अच्छा व्यवहार करे। बृहस्पतिवार देर रात पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘धर्मनिरपेक्ष दलों के लिए कांग्रेस बड़े भाई की तरह है। इस साल लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाने से पहले उसे (कांग्रेस) हमारे साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अभी जारी है।
Subtlety is out of the door now in Karnataka coalition. @JanataDal_S means business over seat sharing for Lok Sabha polls. First it was @H_D_Devegowda
— Anusha Ravi (@anusharavi10) January 4, 2019
& now it is @hd_kumaraswamy telling @INCKarnataka what @JanataDal_S exactly wants https://t.co/cWptWzQAZw
गौड़ा ने अपने बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को सलाह दी कि वह गठबंधन सरकार चलाने में आ रही तकलीफों को बर्दाश्त करें। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं किसी को दोष नहीं दूंगा। मुझे पता है कि गठबंधन सरकार चलाने में कुमारस्वामी को कितनी परेशानियां हो रही हैं। उन्हें लक्ष्य पाने के लिए इसे बर्दाश्त करना होगा। जो भी तकलीफें हों, पार्टी को उसे नजरअंदाज करके हुए आगे बढ़ना होगा।’’
यह भी पढ़ें: राम मंदिर से ज्यादा जरूरी है गरीबी- बेरोजगारी हटाना: राहुल गांधी
लोकसभा चुनावों में 2:1 के अनुपात में सीटों की साझेदारी को लेकर चल रही बातचीत के संदर्भ में गौड़ा का यह बयान आया है।
अन्य न्यूज़