Jammu-Kashmir: डोडा में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा
ताजा घटनाक्रम कठुआ जिले के सुदूर माचेदी इलाके में एक गश्ती दल पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित पांच सैन्यकर्मियों के मारे जाने और कई घायल होने के एक दिन बाद आया है।
डोडा जिले के ऊपरी इलाके में गोली-गाडी जंगलों में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोली इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई। गोलीबारी जारी है क्योंकि सुरक्षा बलों ने इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया है।
इसे भी पढ़ें: Modi 3.0 के एक महीने पूरे, कांग्रेस ने इन 10 मुद्दों को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
ताजा घटनाक्रम कठुआ जिले के सुदूर माचेदी इलाके में एक गश्ती दल पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित पांच सैन्यकर्मियों के मारे जाने और कई घायल होने के एक दिन बाद आया है। प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के छाया संगठन कश्मीर टाइगर्स ने बाद में हमले की जिम्मेदारी ली। यह एक महीने के भीतर कठुआ में दूसरा आतंकवादी हमला था जबकि जम्मू क्षेत्र में पांचवां हमला था। इस साल यूटी में 10 से ज्यादा आतंकी हमले हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: शांतिपूर्ण माहौल के लिए जाने जाना वाला जम्मू क्षेत्र आतंकी हमलों से दहल गया है
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर.आर. स्वैन ने मंगलवार को कठुआ जिले में सेना के गश्ती दल पर घातक हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सोमवार को हुए हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे और इतनी ही संख्या में सैनिक घायल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) विजय कुमार और एडीजीपी, जम्मू जोन, आनंद जैन के साथ स्वैन ने मौके पर पुलिस और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की। सोमवार को सेना के गश्ती दल पर हुआ आतंकवादी हमला कठुआ जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार के बदनोटा गांव के निकट ऊबड़-खाबड़ मछेड़ी-किंडली-मल्हार पहाड़ी मार्ग पर इस तरह की पहली घटना थी।
अन्य न्यूज़