Jammu-Kashmir: पुंछ में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, चप्पा-चप्पा छानने में जुटी सेना

Encounter
ANI
अंकित सिंह । Jun 18 2024 7:56PM

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने जम्मू और उधमपुर इलाकों में सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र में सुरक्षा बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। उन्हें उत्तरी सेना कमांडर और जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) सहित सेना के शीर्ष कमांडरों ने जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। कई दिनों से चल रहे तलाशी अभियान के दौरान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) पर भारी गोलीबारी हुई। सेना और पुलिस जवानों द्वारा खोजी अभियान चल रहा है। यह हमला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा क्षेत्र में आतंकवादी हमलों के बीच जम्मू में क्षेत्र प्रभुत्व योजना और शून्य आतंक योजना को लागू करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश देने के कुछ दिनों बाद हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में Border के आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों के लिए Modi Sarkar ले आई अच्छे दिन

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने जम्मू और उधमपुर इलाकों में सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र में सुरक्षा बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। उन्हें उत्तरी सेना कमांडर और जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) सहित सेना के शीर्ष कमांडरों ने जानकारी दी। पिछले सप्ताह रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार आतंकवादी हमले हुए जिनमें एक सीआरपीएफ और दो आतंकवादियों सहित 10 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: Eid-Al-Adha पर कश्मीर से लेकर कोयम्बटूर तक की मस्जिदों में दिखी नमाजियों की भीड़, एक दूसरे को दी गयी मुबारकबाद

9 जून को, आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही 53 सीटों वाली बस पर उस समय गोलीबारी की, जब वह शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी। 11 जून की रात को, राष्ट्रीय राइफल्स के पांच सैनिक और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए थे, जब आतंकवादियों ने भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर चटरगल्ला के ऊपरी इलाके में एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला किया था। बुधवार शाम को जिले के गंदोह इलाके के कोटा टॉप गांव में एक तलाशी दल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़