Jammu-Kashmir Elections: पहले चरण में घाटी की आठ सीटों पर BJP ने नहीं उतारे उम्मीदवार, जानें कारण

jp nadda
X @BJP4India
अंकित सिंह । Sep 4 2024 12:45PM

कश्मीर घाटी की 16 सीटों में से पार्टी ने केवल आठ पर उम्मीदवार खड़े किए हैं और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी। ये सीटें, जहां भाजपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, दक्षिण कश्मीर में स्थित हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले 24 सीटों में से केवल 16 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसमें कश्मीर घाटी की 16 सीटें और जम्मू की 8 सीटें शामिल हैं। कश्मीर घाटी की 16 सीटों में से पार्टी ने केवल आठ पर उम्मीदवार खड़े किए हैं और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी। ये सीटें, जहां भाजपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, दक्षिण कश्मीर में स्थित हैं। इन सीटों में त्राल, पुलवामा, जैनापोरा, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू और पहलगाम शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पहुंचे राम माधव, विधानसभा चुनाव को बताया ऐतिहासिक, बोले- सरकार बनाएगी बीजेपी

माना जा रहा है कि जिस सीटों पर भाजपा ने अुने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं वहां पार्टी निर्दलीय या किसी क्षेत्रिय पार्टी को अपना समर्थन दे सकती है। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में आगामी तीन चरणों के चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। दूसरे और तीसरे चरण के लिए अतिरिक्त नाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। केंद्र शासित प्रदेश 90 सीटों में से 47 सीटें कश्मीर की हैं, वहीं जम्मू में 43 सीटें हैं। इससे पहले 26 अगस्त को बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी करने के तुरंत बाद वापस ले ली थी। सूची में पहले चरण के मतदान के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 सीटें थीं।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के कश्मीर दौरे से गदगद फारूक अब्दुल्ला, बोले- कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन मजबूरी नहीं, जरूरी है

जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के बाद 2024 का चुनाव घाटी में पहला चुनाव होगा। संविधान को निरस्त कर दिया गया और तत्कालीन राज्य को 2019 में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया। पिछले विधानसभा चुनाव 2014 में, भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं और इस बार, वह पुनर्जीवित कांग्रेस की चुनौती से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जिसने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़