जम्मू कश्मीर भाजपा प्रमुख ने नयी सरकार के आने पर शांति मजबूत होने की उम्मीद जताई

Ravindra Raina
प्रतिरूप फोटो
ANI

भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि नयी सरकार केंद्र शासित प्रदेश में शांति और प्रगति को अधिक मजबूत करने की दिशा में काम करेगी। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली सरकार बनी है।

जम्मू । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी और उम्मीद जताई कि नयी सरकार केंद्र शासित प्रदेश में शांति और प्रगति को अधिक मजबूत करने की दिशा में काम करेगी। जम्मू कश्मीर में 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली सरकार बनी और अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। 

रैना ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के लिए बधाई देता हूं। मैं सुरिंदर चौधरी को अन्य मंत्रियों के साथ उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए भी बधाई देता हूं।’’ रैना ने आशा व्यक्त की कि नयी सरकार क्षेत्र में शांति और प्रगति के लिए काम करेगी। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि नयी सरकार नये जम्मू कश्मीर के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल को जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वे लोगों की बेहतरी के लिए काम करेंगे। वे पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा हासिल की गई शांति और सौहार्द को और मजबूत करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़