Jammu-Kashmir: National Conference के साथ गठबंधन पर अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, राहुल गांधी से पूछे 10 सवाल

Amit shah
ANI
अंकित सिंह । Aug 23 2024 5:03PM

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमित शाह ने लिखा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के बाद दलितों, जनजातियों, पहाड़ियों और पिछड़े समुदायों को आरक्षण देकर उनके खिलाफ वर्षों के भेदभाव को समाप्त कर दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर सख्त हो गए और ग्रैंड ओल्ड पार्टी के फारूक अब्दुल्ला की पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन के बाद धारा 370, 35ए, दलित आरक्षण समेत अन्य मुद्दों पर राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमित शाह ने लिखा कि मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के बाद दलितों, जनजातियों, पहाड़ियों और पिछड़े समुदायों को आरक्षण देकर उनके खिलाफ वर्षों के भेदभाव को समाप्त कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Assembly Election के लिए सुरक्षा के इंतजाम बेहद तगड़े, परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा

भाजपा नेता ने लिखा कि सत्ता के लालच को पूरा करने के लिए देश की एकता और सुरक्षा को बार-बार खतरे में डालने वाली कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव में अब्दुल्ला परिवार की 'नेशनल कॉन्फ्रेंस' के साथ गठबंधन करके एक बार फिर अपने गुप्त इरादों को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में किए गए वादों को देखते हुए, यहां कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से मेरे 10 सवाल हैं।

1) क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है?

2) क्या राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के JKNC के निर्णय का समर्थन करती है?

3) क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir elections: पहले चरण की 13 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है NC, कांग्रेस को मिलेंगी इतनी सीटें

4) क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी, पाकिस्तान के साथ ‘LoC ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?

5) क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है?

6) इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरासामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के JKNC के वादे के साथ है?

7) क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएँ?

8) क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है?

9) क्या कांग्रेस पार्टी JKNC के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है?

10) क्या कांग्रेस और राहुल गाँधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की JKNC की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़