जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए भाजपा नेता ने किया हवन

Jammu and Kashmir
प्रतिरूप फोटो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी ने कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को एक हवन का आयोजन किया। भाजपा के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी।

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी ने कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को एक हवन का आयोजन किया। भाजपा के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हवन का आयोजन किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी नेता अनिल मासूम, अजित योगी, परवीन कर्णी, पवन शर्मा, रोशन लाल शर्मा और सतीश कुमार मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: असम में संक्रमण के 5,347 नए मामले आए सामने, 63 और लोगों की मौत

सेठी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हवन करने से इस महामारी का खात्मा करने में मदद मिलेगी।गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 2,40,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने यहां एसएमजीएस अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जोकि 25 मई तक चलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़