यादवपुर विश्वविद्यालय मामला : पुलिस ने बंगाल के शिक्षा मंत्री का बयान दर्ज किया

Bratya Basu
ANI

यादवपुर विश्वविद्यालय में एक मार्च को वामपंथी विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार और उनके साथ चल रहे एक अन्य वाहन से कथित तौर पर टक्कर लगने से छात्र इंद्रानुज रॉय घायल हो गए थे।

पुलिस ने यादवपुर विश्वविद्यालय में हाल में हुई हिंसा की घटना के संबंध में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उनका बयान दर्ज किया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को दी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मंत्री से पूरी घटना के बारे में पूछा गया। उन पर हमला कैसे हुआ और साथ ही उनसे अन्य विवरण पूछे गए। मंत्री का बयान दर्ज कर लिया गया है।’’ पुलिस ने यादवपुर विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के सिलसिले में यादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र इंद्रानुज रॉय की शिकायत के आधार पर बसु, यादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और टीएमसी नेता ओम प्रकाश मिश्रा और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

यादवपुर विश्वविद्यालय में एक मार्च को वामपंथी विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार और उनके साथ चल रहे एक अन्य वाहन से कथित तौर पर टक्कर लगने से छात्र इंद्रानुज रॉय घायल हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने पहले बसु के चालक रेहान मोल्ला और मिश्रा से पूछताछ की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़