राजनाथ ने अंतरिम बजट को बताया ऐतिहासिक, कहा- समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा

its-a-historic-budget-says-home-minister-rajnath-singh
anurag@prabhasakshi.com । Feb 1 2019 4:07PM

अंतरिम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और यही बजट का उद्देश्य है।

नयी दिल्ली। अंतरिम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है और इससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवाल को लोकसभा में 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश किया। बजट के बाद सिंह ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी सरकार चाहती है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और यही बजट का उद्देश्य है। मैं इसे ऐतिहासिक बजट कहूंगा। यह समाज के सभी वर्गों के लिए लाभ देने वाला होगा।’

इसे भी पढ़ें: बजट भाषण में फिल्म उरी का भी जिक्र, लोकसभा में गूंजा हाउज द जोश

केंद्रीय मंत्रियों राम विलास पासवान और आर के सिंह ने बजट को ‘विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक’ करार दिया। पासवान ने कहा, ‘यह दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक है। पहली सर्जिकल स्ट्राइक हमारे जवानों ने सीमा पर गोलियों (बुलेट) से की थी और इस साल बैलट से होगी। बजट से किसानों को लाभ मिलेगा।’ सिंह ने कहा कि विपक्ष को बजट का स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं विपक्ष को बजट का स्वागत करने की सलाह देता हूं और यह विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक की तरह है।’

इसे भी पढ़ें: रक्षा क्षेत्र में सरकार का बड़ा ऐलान, पहली बार बजट तीन लाख करोड़ के पार

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि बजट से आम आदमी और कामकाजी वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘इससे गरीब आबादी को भी लाभ मिलेगा। ऐसा बजट कई साल बाद पेश किया गया है और इससे इस देश की जनता को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।’ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ‘हवा में तो बहुत कुछ ख्वाब दिखाये जा रहे हैं लेकिन असल में बहुत कम काम हो रहा है।’ हालांकि उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए कर में छूट वृद्धि की प्रशंसा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़