केंद्र अगर कुछ छुपाना नहीं चाहती तो खुद जानकारी दे देती, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बोले AAP नेता सौरभ भारद्वाज

Saurabh Bhardwaj
ANI
अभिनय आकाश । Mar 15 2024 5:06PM

आम आदमी पार्टा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे मुख्यमंत्री दिल्ली और पंजाब में चुनाव अभियान की शुरुआत कर चुके हैं आज वे गुजरात गए हुए हैं वहां भी चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। सौरभ भारद्वाज ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर कहा कि केंद्र अगर कुछ छुपाना नहीं चाहती तो खुद जानकारी दे देती।

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा कल होने वाले आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 10 साल से जो नकाब भाजपा ने पहना हुआ था वो इस चुनावी बॉन्ड से उतर गया है। चुनाव में इन चुनावी बॉन्ड का बहुत बड़ा असर होने वाला है। आम आदमी पार्टा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे मुख्यमंत्री दिल्ली और पंजाब में चुनाव अभियान की शुरुआत कर चुके हैं आज वे गुजरात गए हुए हैं वहां भी चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। सौरभ भारद्वाज ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर कहा कि केंद्र अगर कुछ छुपाना नहीं चाहती तो खुद जानकारी दे देती। 

इसे भी पढ़ें: Electrol Bonds: कौन-सी हैं ये 5 बड़ी कंपानियां जिन्होंने खरीदा चुनावी बॉन्ड, वहीं इन 3 पर पड़ चुका छापा

बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग ने 14 मार्च को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत चुनावी बॉन्ड से जुड़े डेटा सार्वजनिक कर दिए हैं। चुनावी बॉन्ड से जुड़ा वो डेटा वही डेटा है जो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनाव आयोग के साथ साझा किए थे। सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद 12 मार्च को भारत के चुनाव आयोग के पास चुनावी बॉन्ड से जुड़ा डेटा जमा कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: 1368 करोड़ रुपये का महादानी! Future Gaming कंपनी के मालिक के बेटे का क्या है बीजेपी कनेक्शन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर चंदा हासिल करने के लिए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपने वित्तीय लेन-देन पर श्वेत पत्र लाना चाहिए। खरगे ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक्स पर पोस्ट किय कि क्या अधिक चंदा पाने के लिए यह ब्लैकमेल, रंगदारी, लूट और जबरदस्ती थी ? ताजा जांच से पता चलता है कि ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग के छापों के बाद 15 और कंपनियों ने भाजपा को चंदा दिया, जिससे कुल मिलाकर 45 कंपनियों ने भाजपा को लगभग 400 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़